ads contant

Main Ad

PTET B.ED 2 year result declared

Subscribe to my youtube channel Rockingsubbu You can subscribe my website www.rockingsubbu.blogspot.com 
PTET B.ED 2 year result declared :  
 

आप सभी को सूचित किया जाता है की ptet 2020 का रिजल्ट 2 वर्षीय परिणाम घोषित कर दिया गया है | 
आप सब को अपना रोल नं व् date of birth दोनों से अपना रिजल्ट देखना होगा | 
लिंक आपको नीचे मिल जाएगी :  
 1.  click here  
अगर आप अपना रिजल्ट इस साइट पर नहीं देख पा रहे हो तो आपको दूसरी लिंक उपलब्ध करा रहे हैं : 

रिजल्ट कैसे देखें : 

आपको सबसे पहले www.ptetdcb2020.com की साईट पर जाना होगा | 

उसके बाद click  here fore B.ED.2 year course  पर क्लिक करना होगा | 

उसके बाद left side में आपको रिजल्ट प्रिंट का option  मिलेगा 
उस पर क्लिक करना है 
उसके बाद आपको निम्न पेज पर redirect  कर दिया जाएगा | 

उसके बाद आपको अपना रोल नं  एवं date  of birth  डालकर कैप्चा कोड डालना होगा | 
उसके बाद सबमिट करें | 
आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा | 


अगर आपको कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं : 
हम आपकी काफी हद तक मदद करेंगे | 

लिंक available here : 

Result declare of PTET 2020

Subscribe to my youtube channel Rockingsubbu You can subscribe my website www.rockingsubbu.blogspot.com 
 

Result declare of PTET 2020  

सभी दोस्तों को यहा बता दें की ptet का result घोषित कर दिया गया है : 
ध्यान दें अभी जो result आया है वह 4 year ptet का ही आया है | 
ptet रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें उसके बाद का प्रोसेस काफी सरल है :  



१. लिंक : www.ptetcdb2020.com  
2. click on the link written as right side above "click hare for B.A. B.ED/B.sc 4 year course 
    ressult B.A. B.ED/B.sc B.ED 4 year new
3. then click on the link show as below picture 
        
                                                                                                                                        
is picture m red circle wali link par click karen uske baad aap ko roll no. isert karna hai aapka result open ho jayega 
अगर आपका रिजल्ट आपके पसंद के अनुसार आया  हो तो counsil code लिख लें काउंसिलिंग के समय काम आएगा | 



pm svanidhi scheme about credit card loan 2020

pm svanidhi scheme about credit card loan 2020  

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक विशेष माइक्रो क्रेडिट सुविधा 
स्ट्रीट वेंडर्स का स्वाबलंबन | 
इस योजना के तहत मान्यनीय प्रधान मंत्री जी द्वारा कथन : 
कोरोना वैश्विक महामारी की अभूतपूर्व स्थिति में देश ने , विशेषकर रेहड़ी , ठेला , पटरी पर सामान बेचने बालों ने तमाम मुश्किलों के बाद भी अद्भुत संयम और संघर्ष शक्ति का प्रदर्शन किया है | उनके आर्थिक हितों के लिए , उन्हें ताकतवर बनाने के लिए हम सतत और समग्र प्रयास कर रहे हैं | 
                                                                        
    --     pm narendra modi . 
इस योजना के तहत मोदी जी द्वारा सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मईक्रो क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिया जाने का फैसला लिया गया है |



उद्द्येश्य :  

यह केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है जो निम्न उद्देश्यों की पूर्ती करती है : 
1. 10000 तक की कार्यशील पूंजी का loan 
2. डिजिटल लेन देन को प्रोत्साहन 

लाभार्थियों के लिए पात्रता :  

provisonal सर्टिफिकेट होना जरूरी है | 
या फिर इन विक्रेताओं को सर्वेक्षण श्रेणी में निर्धारित किया गया हो | 

दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आप लोग नीचे दी गयी लिंक से हिंदी pdf डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं : 




और अगर आप इस योजना पर वीडियो देखना चाहते है तो निम्न लिंक पर जाएँ :






Rajasthan police exam date announce 2020

Rajasthan police exam date announce 2020 

सभी राजस्थान के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की आप सब के लिए एक बहुत ही बड़ी update जारी की गयी है | 
जी हाँ आप सभी को पता  होना चाहिए की राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए होने वाली परिक्षा की दिनांक जारी कर दी गयी है 
आप सब को बता दे की यहाँ जानकारी tweet कर दी गयी है 
आप को ट्विटर से लिया गया screenshot भी दिखाया जा रहा है | 
 
    
   
कॉन्स्टेबल भर्ती की परिक्षा (लिखित) 6,7 and 8 नबम्बर को होंगी | DGP ने समिति के रिपोर्ट के बाद यह तय किया है की राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परिक्षा नवम्बर माह में होगी | 
17 लाख से भी अधिक विद्यार्थी कर चुके हैं इस भरते में आवेदन | 
सब को था इसके exam date का इंतज़ार | 


SSB Constable Recruitment 2020 Online Form


SSB Constable Recruitment 2020 Online Form

RTE portal se online admission start

RTE Header

RTE portal se online admission start: 

                                           छात्र ऑनलाइन आवेदन
Date of admission 
start date : 09/07/2020
last date :  24/07/2020 

आवेदन के लिए मदद : 
  • 1. अभिभावक विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन मे अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 15 विद्यालयों का चयन कर सकते है ।
  • 2. जाति, निवास स्थान, बीपीएल सूची, विकलांगता के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है ।
  • 3. विद्यालय/विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु बेसिक विवरण के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम, एडमिशन कक्षा का चयन कर डाटा सुरक्षित करें, तत्पश्चात विद्यालय/विद्यालयों का चयन कर डाटा सेव करें तथा एडमिशन फॉर्म को 'फाइनल लॉक' बटन पर क्लिक कर लॉक करें ।



आवश्यकताएं : 
 १. आय प्रमाण पत्र ( पिता या अभिभावक ) 
2. विद्यार्थी का आधार कार्ड 
3. विद्यार्थी की उम्र 5 वर्ष से अधिक व 7 वर्ष से कम
4. state or centre BPL में चयन 
5. नए विद्यार्थी के लिए स्कूल का चयन 
6. पूर्व विद्यार्थी के लिए वार्तमान विद्यालय से लिखित लैटर 
7. यदि विद्यार्थी विकलांग है तो प्रमाण पत्र  

शैक्षिक सत्र 2020 -2021 में नि: शुल्क सीट्स पर प्रवेश हेतु पात्रता के लिए दस्तावेज : 

 1. अभिभावक /बालक-बालिका का निवास सम्बन्धी प्रमाण पत्र (कोई एक जिसमें ग्राम/वार्ड का भी उल्लेख हों) 

 1. तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र
2. राशन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. मतदाता पहचान पत्र
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. बिजली का बिल
7. पानी का बिल

2. बालक-बालिका की आयु से सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (अन्य दस्तावेज होने पर आधार कार्ड में दर्ज आयु से भिन्न आयु न हो) : 
1. आधार कार्ड
2. ग्राम पंचायत अथवा नगरपालिका /नगर परिषद् /नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
3. अस्पताल/ सहायक नर्स और दाई (ए.एन.एम) रजिस्टर या अभिलेख
4. आंगनबाड़ी अभिलेख  

3. बालक-बालिका के “दुर्बल वर्ग” एवं “असुविधाग्रस्त समूह ” से सम्बन्धी प्रमाण पत्र 
1. सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभिभावक जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये तक है 
2. ओबीसी/एसबीसी वर्ग के अभिभावक जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये तक है
3. अनुसूचित जाति के बालक
4. अनुसूचित जनजाति के बालक
5. अनाथ बालक
6. एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा माता-पिता/संरक्षक के बालक
7. युद्ध विधवा के बालक
8. नि:शक्तजन बालक

नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया जिसकी धारा 12(1)(ग) के अनुसार गैर सरकारी विद्यालयों को अपनी एन्ट्री लेवल कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर दुर्बलवर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को अनिवार्य रूप से प्रवेश देकर कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवानी होगी, जिसके संबंध में गैर सरकारी विद्यालयों को पुनर्भरण अधिनियम की धारा 12(2) तथा राजस्थान नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के नियम 11 के अनुसार राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।  




  • दुर्बल वर्ग        ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
  • असुविधाग्रस्त समूह    
    • अनुसूचित जाति के बालक
    • अनुसूचित जन जाति के बालक
    • अनाथ बालक
    • एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
    • युद्ध विधवा के बालक
    • निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
    • पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
    • ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।
  • अनुसूचित जाति के बालक
  • अनुसूचित जन जाति के बालक
  • अनाथ बालक
  • एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
  • युद्ध विधवा के बालक
  • निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
  • पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
  • ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।

  • बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास के परिक्षेत्र (कैचमेंट एरिया) में निवास करने वाला होना चाहिए । राज्य नियमों के अनुसार विद्यालय का परिक्षेत्र शहरी क्षेत्रों में संबंधित स्थानीय निकाय अर्थात नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका जैसी भी स्थिति हो, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत निर्धारित किया गया है । प्रवेश के समय शहरी क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित गांव में निवास करने वाले बालक-बालिका को प्राथमिकता दी जायेगी। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय जिस वार्ड/गांव में स्थित है, वहां से वांछित संख्या में बालक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ही शेष शहरी निकाय/ग्राम पंचायत के बालकों को प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी स्थिति में शहरी निकाय/ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक-बालिका प्रवेश के पात्र नहीं होंगे ।

दुर्बल वर्ग
  • अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
  • बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
  • बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।  

  • असुविधाग्रस्त समूह  : 
    • बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
    • बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
    • अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
    • एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
    • युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
    • विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
    • पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
    • बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
    • बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
    • बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।    


  • आवेदन की अंतिम तिथि : (आवेदन की अंतिम तिथि : 24-जुलाई-2020)  
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें : 




















Gramin Dak Sevak (GDS) Recruitment 2020 Online Form

Gramin Dak Sevak (GDS) Recruitment 2020 Online Form

India post में निकली है बंपर भर्ती : - 
किसी प्रकार की परिक्षा की आवश्यकता नहीं , शैक्षणिक योग्यता मात्रा 10th पास , 
कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक | 
ग्रामीण डाक सेवक 2020 में निकली ये भर्ती सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही अच्छा अवसर है | 
आप केवल 10 वीं पास हो तो भी भर सकते हो यह फॉर्म | 
60 दिवस का कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है  अगर आप 60 दिवस से अधिक का ज्ञान ( certificate ) हो तो भी चलेगा |  
ध्यान रहे यह फॉर्म आप जहां से भी भरते है वहां की local language का आपको knowledge होना अनिवार्य है | 

राजस्थान में कुल vacancy  3262 है | 
राजस्थान की कुल vacancy  व इसके वारे में अन्य जानकारी के लिए निम्न pdf पर क्लिक करें  - 

file:///C:/Users/computer/Desktop/Rajasthan-18%20(1).pdf

India Post Tracking 


Important Dates

State Name
Registration Begin
resistration  Last Date
Form Start Date
Form Last Date
Rajasthan Circle II
22/06/2020
21/07/2020
22/06/2020
21/07/2020
Madhya Pradesh / Haryana / Uttrakhand
08/06/2020
07/07/2020
08/06/2020
07/07/2020
Uttar Pradesh Circle II
23/03/2020
15/05/2020
23/03/2020
15/05/2020
West Bengal
18/02/2020
18/03/2020
18/02/2020
18/03/2020
Andhra Pradesh / Chhattisgarh / Telangana
15/10/2019
14/11/2019
15/10/2019
14/11/2019
Bihar / Gujarat/ Karnataka/ Assam/Kerala
05/08/2019
05/08/2019
22/09/2019
22/09/2019
Delhi / Himachal Pradesh/ Jharkhand
06/06/2019
12/07/2019
13/06/2019
19/07/2019

Pay Exam Fee

  • Pay the Examination Fee Through Cash Payment E Challan Mode Submit Fee in Any Post Office in India. OR Pay the Exam Fees Through Online Fee Mode Pay Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only.

Application Fee

  • General / OBC / EWS : 100/-
  • SC / ST / PH : 0/- (Exempted)
  • All Category Female : 0/- (Exempted)

Vacancy Details

Post Name
Age Limit
Eligibility
GDS (Gram Dak Sevak)
18-40 as on Start Date of ApplicationClass 10 High School Exam Passed in Any Recognized Board in India with Mathematics and English as a Subject. Know the Local Language of Applied State.
अधिक जानकारी के लिए आप इंडिया पोस्ट की official वेबसाइट पर visit कर सकते हैं -

https://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx



उज्ज्वला योजना के तहत मिलाने वाले फ्री गैस सिलेंडर में हुआ बड़ा बदलाब

उज्ज्वला योजना के तहत मिलाने वाले फ्री गैस सिलेंडर में हुआ बड़ा बदलाब : -  

  
आप सब को यह बता दूँ की अप्रेल माह से जून माह तक उज्ज्वला योजना के तहत सभी गैस कनेक्शन धारकों को फ्री गैस सिलेंडर देने की सुविधा मोदी सरकार द्वारा चलाई गयी थी जिसका लाभ देश में लगभग 8 करोड़ लोगों को मिला था | अप्रेल माह की पहली किश्त गैस सिलेंडर भरवाने से पहले ही लोगों के जनधन खाते में जमा करा दी गयी थी | उसके बाद अगले महीने में मई में दूसरी किश्त भी पहले ही जमा करा दी गयी थी |  
परन्तु जून माह की किश्त में सरकार ने बड़ा बदलाब किया है | 
   अब आपको पहले सलेंडर की बुकिंग करानी होगी यानी की आपको अब जून माह के सलेंडर की किश्त लेने के लिए पहले पेमेंट करना होगा | उसके बाद सरकार द्वारा आपको पैसा मिलेगा |


कोरोना वायरस के चलते अब लोगों का यहाँ सवाल है की इतना महँगा सिलेंडर कैसे भरवाएं | 
आपको बता दें की पिछले माह सलेंडर की कीमत 599 रुपये थी परन्तु अब सलेंडर पर रेट बढ़ा दी गयी है | 
सभी कामधंधे बंद रहने के कारन लोग अभी परेशान है | सलेंडर लेने के लिए मात्र आपको ६१२ रुपये का भुगतान करना होगा बाद यहाँ पैसा आपके खाते  में जमा करा दिया जाएगा |  

लाभार्थी का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य

लाभ लेने के लिए LPG सिलेंडर लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है. इस स्कीम के तहत लाभ देने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी करने के बाद सिलेंडरों की सप्लाई भी शुरू कर दी है. लाभार्थियों के खाते में पैसे आने शुरू हो गए हैं. इस पैसे से नकद भुगतान कर सिलेंडर ले सकते हैं.

नया सिलेंडर बुक करने के लिए कम से कम 15 दिन का गैप रखना होगा. उज्ज्वला स्कीम के तहत 14.2 किलोग्राम वाले 3 सिलेंडर ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में दिए जाएंगे. 1 महीने में एक ही सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में किया था. 8000 करोड़ योजना के कार्यान्वयन के लिए आवंटित किए गए थे. योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है.

इस तरह की जानकारी हमारी website पर पाने के लिए हमारे पेज को like  करें तथा subscribe करें |