ads contant

Main Ad

BLOs list of your village

check your BLOs list and their mobile no. : 

आप सब जानते होंगे की हमारे गाँव में सरपंच साहब के अलावा BLO भी कार्य करते हैं | गांव में हर प्रकार की सर्वे या हर प्रकार की योजना जिससे ग्राम वासियों को लाभ हो , BLO ही करवाता है | इस प्रकार की सभी योजनायें BLO  के पास सबसे पहले आती है | अगर आपको आने ग्राम के BLO के बारें में नहीं पता हो तो आपको यह सुविधा भी online दी गयी है | आप अपने ही नहीं , किसी भी ग्राम के , किसी भी पोलिंग बूथ के, BLO या SUPERVSER के नाम व उनके मोबाइल नंबर भी पा सकते हैं | 
BLOs द्वारा दी जाने वाली कुछ सुविधाएँ आपको mentioned की जा रही है : 
1. वोटर कार्ड बनवाना 
2. BPL / APL सूची निर्धारित करना 
३. ग्राम में नरेगा कार्य करवाना। ..... आदि |



मेरे द्वारा आप सब को सभी प्रकार की important जानकारी मेरे इस वेबसाइट पर या मेरे youtube पर भेज दी जाती हैं अगर आप तक इस प्रकार की जानकारी नहीं पहुँचती तो अभी मेरे YouTube Chennel पर जाएँ और video पर नजर जमाएं | 

अब आपको बताते हैं की आप अपने ग्राम में कार्यरत BLOs की List कैसे देख पाओगे : 
१. Click the link : https://ceorajasthan.nic.in/ 
2. in right side "citizen centre " click on Know Your Blos / Superviser 
3. click ok on popup massage.
4. A short Form will be open.. fill this correctly and fill Capthca code also 
5. click on verify button 
6. see in the buttom side of that form : "part wise Blo list " will be show
7. click on it and check your BLos.


अधिक जानकारी के लिए मेरे youtube  पर जाएँ : 

20 लाख करोड़ के पैकेज में देखें आपका नाम

20 लाख करोड़ के पैकेज में देखें आपका नाम --------- 

प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने भारत देश को उन्नत , डिजिटल , व् सक्षम बनाने के लिए बेहतरीन कदम उठाये है जिनकी कुछ झलक निम्न प्रकार हैं -
1. उज्वला योजना  - फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर महिलाओं हेतु
२. प्रधान मंत्री किसान योजना - प्रति किसान के कहते में 6000 प्रति वर्ष
३. प्रधान मंत्री मान धन योजना - 18 - 40 बर्ष तक काम प्रीमियम प्रति माह भुगतान के बाद पेंशन 3000 प्रति माह
4. प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना
5. जन धन योजना
 6 . नोटेबंदी से काले धन की निकासी
6. कोरोना से बचाव
और भी बहुत से कदमो ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतवासियों के दिल में अपनी जगह बनाई है |
अभी प्रधान मंत्री ने 20 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया है फर्क इतना है की आप लोगों तक ये नहीं पहुंचेगा ये आपकी सोच है |
 अगर आप एक दुकान , लघु उद्योग , सूक्ष्म , माध्यम उद्योग  आदि चलाते हैं और आप 20 लाख करोड़ के पैकेज मैं से पाने लिए लोन के रूप में आर्थिक सहायता चाहते हैं तो आपको सबसे पहले MSME पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा |
                        घबराने की बात नहीं है , इसकी प्रोसेसिंग भी सरल है तथा नि;शुल्क है | सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया को नीचे समझते है तथा सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद लोन की प्रोसेस को अगले पार्ट में समझेंगे |
आवश्यक दस्तावेज : →
                               1. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए |
                               2.आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए |
                               ३. आपके पास एक सूक्ष्म / लघु / माध्यम / दूकान / सेंटर / सर्विस सेंटर आदि होना चाहिए |
                               4. आपके पास एक मोबाइल नंबर व् एक ई-मेल आईडी होनी चाहिए |
MSME पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : -------------------------------------------------------------→
1. Click on the link given below
2. in the menu bar search quick links and click on it.
3. in the opened list seach"udyog adharUA"and click on it.
4. A sort Form will be open .......fill your adhaar no. and your name and click on validate & Generate OTP.
5. An OTP will be sent to your mobile no.
6. fill the otp in blank and click verify. 

https://msme.gov.in/     ← रजिस्ट्रेशन की लिंक 


8 Gender- The Applicant can select gender of Entrepreneur95. Physically Handicapped- The Applicant can select Physically Handicapped status of Entrepreneur
10 Name of Enterprise
11 Type of Organization- The Applicant may select from the given list the appropriate type of the organisation for his/her enterprise. 
12 PAN Number - The Applicant have to enter PAN Number in case of Co Operative,Private Limited, Public Limited and Limited Liability Partnership It. Will be optinal in remaining type of Organisation
13 Location of Plant- The Applicant may add multiple plant location in one registration by clicking Add Plant button.
14 Official Address- The Applicant should fill in the appropriate field the complete postal address of the Enterprise including State, District, Pin code, Mobile No and Email.
15. Date of Commencement- The date in the past on which the business entity commenced its operations may be filled in the appropriate field.
16. Previous Registration Details(if any)- If the Applicant's enterprise, for which the Udyog Aadhaar is being applied, is already issued a valid EM-I/II by the concerned GM (DIC) as per the MSMED Act 2006 or the SSI registration prevailing prior to the said Act, such number may be mentioned in the appropriate place.
17. Bank Details- The Applicant must provide his/her bank account number used for running the Enterprise in the appropriate place. The Applicant must also provide the IFS Code of the bank's branch where his/her mentioned account exists. The IFS code is now a days printed on the Cheque Books issued by the bank. Alternatively, if the Applicant knows the name of the Bank and the branch where his/her account is there, the IFSC code can be found from website of the respective Bank.
18. Major Activity- The major activity i.e. either "Manufacturing" or "Service" may be chosen by the enterprise for Udyog Aadhaar. If your enterprise involves in both type of activities and if major work involves in Manufacturing and small portion of activity involves in Service sector then select your major activity type as "Manufacturing" and if major work involves in Services and small portion of activity involves in Manufacturing then select your major activity type as "Services"
19. National Industry Classification Code(NIC Code)The Applicant may choose multiple National Industrial Classification-2008 (NIC) Codes to includes all their activities. Which means user can select multiple NIC code of Manufacturing and Service sector by clicking "Add More" button.If you want to add Manufacturing then select "Manufacturing" radiobutton and keep on adding by clicking "Add More" button otherwise if you want to add Service then select "Services" radiobutton and keep on adding by clicking "Add More" button. The NIC codes are prepared by the Central Statistical Organisation (CSO) under the Ministry of Statistics and Program implementation, Government of India.
20. Person employed- The total number of people who are directly been paid salary/ wages by the enterprise may be mentioned in the appropriate field.
21. lnvestment in Plant & Machinery / Equipment
22. DIC- The Applicant, based on the location of the Enterprise, has to fill in location of DIC. This Column will be active and show option only when there are more than one DIC in the district. In fact if there is only one DIC in the district system will automatically register you in the same DIC.
23. Submit- The Applicant must click on Submit button to generate OTP which will be sent to email id mentioned for registration.
24. The Applicant have to enter OTP received on mobile (linked with Aadhaar) second time.
25. Enter Captcha- The Applicant must enter Captcha before clicking Final Submit button.

अगर आपको इसे समझने में को समस्या आ रही है तो आप लोग मेरे YouTube Chennel पर जाकर मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं लिंक आपको नीचे मिल जाएगी | ; 

https://www.youtube.com/channel/UCzdFWEzIxgBni7JTkkdNfYg?view_as=subscriber

अगर आपको सर्टिफिकेट मिल जाये तो आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें तथा youtube channel को भी सब्स्क्राइब करें तथा अगले पार्ट के लिए हमें कमेंट करें | 

धन्यवाद | 

आपका जॉब कार्ड online हुआ या नहीं

नरेगा में देखिये अपने जॉब कार्ड के बारे में  →
                                           प्रधान मंत्री जी ने कोरोना के चलते किसान भाइयों के लिए जो किसी प्रकार के काम काज के ना चलते हुए चलाई गयी है वो है नरेगा योजना | इस योजना के अंतर्गत प्रति जॉब कार्ड पर 100 दिन का कार्य प्राप्त होता है | और प्रति व्यक्ति  के लिए 203 रुपये प्रति दिन आय दी जाती है  |   ये थी छोटी सी जानकरी जॉब कार्ड के बारे में | आपको नीचे कुछ लिंक दी जा रही है आप उन पर क्लिक करके देखा सकते हैं की  →
1. आपका जॉब कार्ड online हुआ या नहीं |
2.  आपका जॉब कार्ड किस नरेगा कार्य  में कार्यरत हैं |
3. आपके जॉब कार्ड पर पिछले कार्य के पैसे आये या नहीं |
4. आपका जॉब कार्ड में कौनसा खाता (बैंक ) जुड़ा हुआ है |

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                    सभी राज्यों की लिस्ट   :       https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx 

1. इस साइट में कुछ राज्य पर redirect होने पर समस्या आ रही है जैसे - राजस्थान | आप प्रयास करते रहें | 








एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करें


 एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसे अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे इस लिंक https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको जरूरी जानकारी देनी होगी।इसके बाद आपको दी गई सूची में से डिस्ट्रिब्यूटर का नाम चुनना होगा।


– डिस्ट्रिब्यूटर को सेलेक्ट करने के बाद एलपीजी कन्ज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा।

– अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज कराने के बाद मोबाइल नंबर, ईमेल पता और फिर आधार नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।

– जानकारियां दर्ज कराते ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी। यहां यह ध्यान रखें कि आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास ही होना चाहिए।

– इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके साथ ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

– आपकी ओर से प्रक्रिया को पूरा किए जाने के बाद दी गई डिटेल का वेरिफिकेशन होगा। एक बार आपकी जानकारियों की पुष्टि होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आधार को एलपीजी से लिंक किए जाने की सूचना आ जाएगी।






--- अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करें और हमें सपोर्ट करें |
धन्यबाद | 

Lockdown 3.0 came to us

Lockdown extended Till 17 may : 

                                                           केंद्र सरकार (श्री मोदी ) ने शुक्रवार को विश्वव्यापी lockdown  को 4 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया है | दो सप्ताह का विस्तार लेकर आया यह version 3.0 हालांकि है lockdown  ही परन्तु कुछ राहत लेकर आया है | राहत क्षेत्रों की हालत व गंभीरता को देखते हुए मिली है इसके लिए सरकार ने 3 प्रकार के Zone निर्धारित किये हैं |
1 . Red Zone
2 . Orange Zone
3 . Green Zone 







            अब आप ये पता कीजिये की आपका क्षेत्र किस Zone  में आता है | अगर आपके क्षेत्र में coronaviruse के positive case कितने है और पिछले report  के अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है या कमी | अगर आपके क्षेत्र में पिछले महीने की वजाय केस कम हुए है या रुक गए हैं तो आपके क्षेत्र को green  जोन में समझा जा सकता है। अगर case पिछले माह की वजाय बढ़े है तो आपका क्षेत्र Red Zone में माना जाएगा | 

अधिक तरह से आप नीचे देखा कर समझ सकते है : -- 

अब बात करते हैं lockdown version 3.0 में मिली राहत के बारे में -- 
किन क्षेत्रों में और किन जगहों को , राहत मिली है |
 राहत भी क्षेत्रों के Zone  के ऊपर निर्भर करती है | 
आप नीचे देखकर समझ सकते हैं ___ 




इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें | 
धन्यबाद | 






confusion away from you ( E-Pass & Migration)

confusion आ गयी है राजस्थान में।

दोस्तों ,
          सब को पता है की चीन से निकले एक वायरस ने दिमाग का दही करके रख दिया है | प्रकृति ही अजीब लगने लगी है | लोग कहीं आ - जा नहीं सकते , कुछ नया करते रहने की सोचते रहना वाला इंसान आज पुराने को ढूंढ रहा है | और तो और कुछ नया तो कर ही नहीं सकते | ऐसे में जो लोग अपने गृह राज्य से दूर फंसे हुए है उनको अपनों की याद आने लगी है और वो अपने घर वापस आना चाहते हैं | और कुछ लोग अपने ही राज्य के जिलों में जाना व आना चाहते हैं | अब confusion ये है की E - Pass बनवाएं या Migration करवाएं |

Lockdown Images, Stock Photos & Vectors | Shutterstockतो मैं आप लोगो को बता दूँ की आप ध्यान दें , दिमाग लगाएं और सरकारी खबरों से update रहे | E - Pass केवल उनके लिए है जो अपने गृह राज्य के अंदर ही जिलों में अपनी यात्रा करना चाहते हैं | जो आपके sso portal पर आपकी SSO  ID  से लॉग इन करने के बाद करना होता है |
और Migration आपको अपने गृह राज्य से किसी दुसरे राज्य में ( केवल भारत में ) जाने - आने के लिए बनाया जाता है जो CSC centre या E - Mitra पर बनाये जाते है |
दोनों ही प्रक्रिया निशुल्क हैं |
धन्यबाद |


अगर आपको और किसी बात से दिक्कत हो या आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें comment  करें |