Lockdown extended Till 17 may :
केंद्र सरकार (श्री मोदी ) ने शुक्रवार को विश्वव्यापी lockdown को 4 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया है | दो सप्ताह का विस्तार लेकर आया यह version 3.0 हालांकि है lockdown ही परन्तु कुछ राहत लेकर आया है | राहत क्षेत्रों की हालत व गंभीरता को देखते हुए मिली है इसके लिए सरकार ने 3 प्रकार के Zone निर्धारित किये हैं |
1 . Red Zone
2 . Orange Zone
3 . Green Zone
अब आप ये पता कीजिये की आपका क्षेत्र किस Zone में आता है | अगर आपके क्षेत्र में coronaviruse के positive case कितने है और पिछले report के अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है या कमी | अगर आपके क्षेत्र में पिछले महीने की वजाय केस कम हुए है या रुक गए हैं तो आपके क्षेत्र को green जोन में समझा जा सकता है। अगर case पिछले माह की वजाय बढ़े है तो आपका क्षेत्र Red Zone में माना जाएगा |
अधिक तरह से आप नीचे देखा कर समझ सकते है : --
अब बात करते हैं lockdown version 3.0 में मिली राहत के बारे में --
किन क्षेत्रों में और किन जगहों को , राहत मिली है |
राहत भी क्षेत्रों के Zone के ऊपर निर्भर करती है |
आप नीचे देखकर समझ सकते हैं ___
इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें |
धन्यबाद |
No comments:
Post a Comment