राजस्थान में ई-मित्र खुलेंगे, 21 अप्रेल से
कोरोना वायरस की वजह से बंद पडे राजस्थान में ई-मित्र सेंटर के साथ साथ कुछ और भी जरूरी विभागों में राहत मिलेगी | जैसे - परिवहन साधन जो फल सब्जी या राशन आदि लाते हों, किराना स्टोर, मैडिकल स्टोर, दुपहिया वाहन (अनुमति एक आदमी) , चौपहिया वाहन ( अनुमति दो व्यक्ति ), IT विभाग आदि |
आपको बता दें कि राजस्थान में संचालित ई-मित्र भी IT विभाग के अंतर्गत आता है | परन्तु राजस्थान सरकार की तरफ से यह क्लीयर नहीं किया गया | खबर ये है कि राज्य के अलावा जिले से अनुमति आवश्यक है, अतः सभी ई-मित्र कियोस्क जिला अधिकारी के नोटिस का इंतजार करें | आपको बता दें कि राजस्थान के कुछ जिलों में नोटिस जारी हो चुके हैं जैसे - हनुमानगढ !
ध्यान रहें 20 अप्रेल के बाद खुलने वाला लॉकडाउन को पूर्णतः खुला ना समझें, इसमें भी कुछ नियमों का पालन किया जायेगा | आपको बता दें कि लॉकडाउन खोलने की प्राथमिकता उन राज्यों/जिलों को मिलेगी जहां कोरोना पॉजिटिव केस काफी कम है |
कोरोना में सरकार दे रही 2500 की राशि
लिस्ट में नाम देखने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://rockingsubbu.blogspot.com/2020/04/1000-1500.html?m=1
Full video tutorial देखने के लिये मेरे youtube channel पर जायें ---- https://youtu.be/BHH2jwE4kr8
कोरोना में सरकार दे रही 2500 की राशि
लिस्ट में नाम देखने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://rockingsubbu.blogspot.com/2020/04/1000-1500.html?m=1
Full video tutorial देखने के लिये मेरे youtube channel पर जायें ---- https://youtu.be/BHH2jwE4kr8
No comments:
Post a Comment