कोरोना के चलते कई विभागों के लीये नोटिस -
आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से कोरोना से राहत मिलने वाले जिलों में नोटिस भेजा गया है | आज 21 अप्रेल 2020 को कुछ जिलों में राहत दिखाते हुए नोटिस जारी किया गया है|
झुंझुनू में ई-मित्र संचालकों को, हनुमानगढ में, और चिकित्सा विभाग में , कार्मिक विभाग के लिये नोटिस जारी कर दिये गये हैं | लॉकडाउन धीरे धीरे खोला जायेगा मगर सभी विभागों को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि लॉकडाउन खुलने से कोरोना वायरस चला नहीं जायेगा , हमें फिर भी सतर्क रहना होगा| काम करते समय मास्क का उपयोग करेंगे, सेनीटाइजर का इस्तेमाल किया जायेगा, भीड-भाड से दूर रहना होगा आदि सभी बातें ध्यान में रखकर कार्य करना होगा
लॉकडाउन में आज से इन्हें मिलेगी छूट -
1.लॉकडाउन पास के आधार पर ----
किराना एवं प्रोविजनल स्टोर, फल, सब्जी, चिकन, दूध, अंडे, मछली आदि बेचने वाले, कृषि हेतु बीजखाद विक्रेता, कृषि उपकरणों व मरम्मत की दुकान, रेस्टोरेन्ट एवं भोजनालय (केवल होम डिलीवरी), राजमार्गों पर पंक्चर की दुकान, इलैक्ट्रीसीयन, प्लम्बर, मोटर मैकेनिक, कारपेंटर, तेल मील, चावल, आटा मील, गौशाला,कुटीर उद्योग, भंडार गृह आदि |
2. परिचय पत्र के आधार पर ---
बैंक, एटीएम, बीमा कर्मी, सरकारी व निजी चिकित्साकर्मी,नर्सेज, पैरामैडीकल स्टाफ, भारत सरकार ,राज्य सरकार व स्थानीय निकायों के अधिकारी व कर्मचारी, दूरसंचार व इंटरनेट सेवा प्रदाता, इलैक्ट्रॉनिक्स मीडियाकर्मी, प्रिंट, हॉकर्स, पैट्रोल पम्प, एल पी जी गैस कर्मचारी, मनरेगा श्रमिक, सभी मालवाहन आदि |
आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से कोरोना से राहत मिलने वाले जिलों में नोटिस भेजा गया है | आज 21 अप्रेल 2020 को कुछ जिलों में राहत दिखाते हुए नोटिस जारी किया गया है|
झुंझुनू में ई-मित्र संचालकों को, हनुमानगढ में, और चिकित्सा विभाग में , कार्मिक विभाग के लिये नोटिस जारी कर दिये गये हैं | लॉकडाउन धीरे धीरे खोला जायेगा मगर सभी विभागों को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि लॉकडाउन खुलने से कोरोना वायरस चला नहीं जायेगा , हमें फिर भी सतर्क रहना होगा| काम करते समय मास्क का उपयोग करेंगे, सेनीटाइजर का इस्तेमाल किया जायेगा, भीड-भाड से दूर रहना होगा आदि सभी बातें ध्यान में रखकर कार्य करना होगा
लॉकडाउन में आज से इन्हें मिलेगी छूट -
1.लॉकडाउन पास के आधार पर ----
किराना एवं प्रोविजनल स्टोर, फल, सब्जी, चिकन, दूध, अंडे, मछली आदि बेचने वाले, कृषि हेतु बीजखाद विक्रेता, कृषि उपकरणों व मरम्मत की दुकान, रेस्टोरेन्ट एवं भोजनालय (केवल होम डिलीवरी), राजमार्गों पर पंक्चर की दुकान, इलैक्ट्रीसीयन, प्लम्बर, मोटर मैकेनिक, कारपेंटर, तेल मील, चावल, आटा मील, गौशाला,कुटीर उद्योग, भंडार गृह आदि |
2. परिचय पत्र के आधार पर ---
बैंक, एटीएम, बीमा कर्मी, सरकारी व निजी चिकित्साकर्मी,नर्सेज, पैरामैडीकल स्टाफ, भारत सरकार ,राज्य सरकार व स्थानीय निकायों के अधिकारी व कर्मचारी, दूरसंचार व इंटरनेट सेवा प्रदाता, इलैक्ट्रॉनिक्स मीडियाकर्मी, प्रिंट, हॉकर्स, पैट्रोल पम्प, एल पी जी गैस कर्मचारी, मनरेगा श्रमिक, सभी मालवाहन आदि |
No comments:
Post a Comment